भागलपुर। भागलपुरवासियों की एनएच-80 से कहलगांव-पीरपैंती होकर झारखंड जाने की मुराद नए साल में पूरी हो जाएगी। वर्तमान एनएच-80 को अपग्रेड और चौड़ा करते हुए जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक और घोरघट से दोगच्छी तक बनाया जा रहा है।
अभी अकबरनगर में सड़क पर अतिक्रमण की समस्या का निदान बाकी है। पहले फेज में अकबरनगर के पास की समस्या का समाधान होते ही निर्माण कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। दूसरे फेज में कार्य की प्रगति धीमी है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसका काम पूर्ण करने का टारगेट दिया गया है। कार्यपालक अभियंता बृजकिशोर कुमार ने बताया कि 2025 में एनएच-80 पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी। यह विभाग की प्रायोरिटी में है।
फोरलेन का काम नए साल में हो जाएगा पूरा: मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन की सौगात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मिलने की उम्मीद है। परियोजना का काम चार फेज में किया जा रहा है। इसमें तीन फेज का काम भागलपुर जिलांतर्गत हो रहा है। तीनों पैकेज में औसतन 62 काम पूरा हो गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि दोनों कार्यएजेंसी को हर हाल में 2025 में प्रोजेक्ट कंप्लीट कर हैंडओवर करने को कहा गया है।