TRE 2 : कुछ घंटे बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव नव नियुक्त शिक्षकों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

GridArt 20240113 150703403

सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में सरकारी नौकरी देने को लेकर रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 16 जिलों के 26 हजार से अधिक बीपीएससी शिक्षकों को नुयुक्ति पत्र बांटेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग के नए प्रभारी अपर मुख्य सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को लेटर जारी कर दिया है।

आज गांधी मैदान में शिक्षकों को नुयिक्ति पत्र वितरण : बता दें कि आज गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार 26925 नवनियुक्ति शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटेंगे. बाकी 26 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर समारह में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें।

इन जिलों के शिक्षकों को सीएम बांटेंगे नियुक्ति पत्र: गांधी मैदान में जिन जिलों के शिक्षकों को निमंत्रित किया गया है उनमें पटना के 2500 शिक्षक, सारण के 3500, मुजफ्फरपुर से 3000, दरभंगा और पूर्वी चंपारण से 1500, लखीसराय 775, वैशाली, भोजपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय से 2000-2000, नालंदा और औरंगाबाद से 1800-1800, शेखपुरा से 500, अरवल से 450, जहानाबाद से 600 एवं बक्सर से 1000 शिक्षक शामिल होंगे. इन जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जिलों में नहीं होगा।

बाकी 24 जिलों में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र : बता दें कि इससे पहले गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने 2 नवंबर 2023 को 1.20 लाख अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर चुके हैं. ऐसा पहली बार है जब रिकॉर्ड समय में इतनी बड़ी संख्या में नौकरी दी गई हो. एक बार फिर गांधी मैदान में नीतीश आज अपने पुराने रिकॉर्ड को दोहराएंगे. 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पूरे बिहार में सौंपा जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण से पहले शुक्रवार की रात को प्रभारी अपर मुख्य सचिव बैद्यनाथ यादव ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts