नहीं जारी होगा TRE-2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट , केके पाठक ने दिए निर्देश; आंदोलन या दवाब बनाने वाले अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई

GridArt 20231004 121355202

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाएग। इस संबंध में केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने TRE – 2 के उन अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है, जो शिक्षक भर्ती परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का दबाव बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर बना रहे हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि- अभ्यर्थी इस मामले में किसी तरह का दबाव न बनाएं। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें आगामी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने टीआरई-2 से संबंधित परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया है। इसलिए अब इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

माध्यमिक निदेशक ने अपने आधिकारिक बयान में साफ कहा है कि- आयोग उन सभी अभ्यर्थियों की पहचान करने की कार्रवाई कर रहा है। जो परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर दबाव बना रहे हैं। चिह्नित किए जा रहे अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को ये निर्देश दिया जाता है कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया जाए।

मालूम हो कि, शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग पर दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए। अपनी मांगों को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को मिलर स्कूल मैदान से भाजपा कार्यालय तक प्रदर्शन भी किया। जिसमें अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की है कि दूसरे फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रथम फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो चुका है। दूसरे फेज का भी पूरक रिजल्ट जारी होना था जो अब तक जारी नहीं हो पाया है। रिजल्ट जारी करने की जगह शिक्षा विभाग ने मना कर दिया है। इसलिए पूरक रिजल्ट जारी करवाने को लेकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है।

उधर, शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे साथ न्याय होना चाहिए और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी होना चाहिए। प्रर्दशन कर रहें अभ्यर्थियों ने पूरक रिजल्ट जारी नहीं होने पर बजट सत्र के दौरान आंदोलन करने की बात भी कह। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विनती की कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का पूरक रिजल्ट जारी करवाकर हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.