पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब शिक्षक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं।

87774 पदों पर होनी है भर्तीः तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत इस बार प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए कुल 87774 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 28216 पद, छठी से आठवीं कक्षा के लिए 19645, 9वीं से 10वीं के लिए 16970 और 11वीं से 12वीं तक 22373 पदों पर भर्ती होनी है. इसके अलावा विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद सृजित हुए हैं।

56 विषयों के लिए होगी परीक्षाः तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में बीपीएससी इस बार कुल 56 विषयों में परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसमें पहली से पांचवीं के लिए तीन, छठी से आठवीं में आठ, माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 विषयों की परीक्षा होगी. विभिन्न विषयों की विषयवार रिक्तियां आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. शिक्षक अभ्यर्थी www.bpsc.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4.50 लाख से ज्यादा आवेदन की उम्मीदः तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए अभी तक 4 लाख 34 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिसमें से 4 लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है. विभाग को उम्मीद है कि इस चरण के लिए साढ़े 4 लाख से अधिक आवेदन आएंगे.

आयोग की ओर से सचिव रवि भूषण ने बताया है कि आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी है और इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक विषय के अनुसार आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.