Super Speciality Hospital : भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आज से शुरू हो जाएगा इलाज
Super Speciality Hospital : सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भागलपुर में मंगलवार से दिल, दिमाग व किडनी का इलाज शुरू हो जाएगा। यहां ओपीडी सेवा शुरू हो रही है। इसकी तैयारी को लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सोमवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल परिसर में डटे रहे। उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी व हाईट्स एजेंसी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाकर अधूरे काम को पूरा कराया। साथ ही आठों विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को ओपीडी शुरू होने के 15 मिनट पहले अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया।
चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए: सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी (हृदय रोग), न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क रोग), नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग) और प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू हो रहा है। ओपीडी सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। चारों ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं। डॉ. राकेश ने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मैनुअल पर्ची कटेगी। वहीं सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि मरीज रहें या न रहें, उन्हें ओपीडी टाइम में हॉस्पिटल में उपस्थित रहना होगा।
नड्डा के आगमन को लेकर हो रही तैयारी : अस्पताल के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम का ऑफिशियल लेटर प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन तैयारी चल रही है। वहीं छह सितंबर को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संभावित आगमन का लेटर मिल गया है।
ओपीडी में ये डॉक्टर रहेंगे
कॉर्डियोलॉजी में डॉ. सुमित शंकर, डॉ. राजीव कृष्ण चौधरी, नेफ्रोलॉजी में डॉ. हिमाद्री शंकर, न्यूरो सर्जन में डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सूरजकांत मणि और प्लास्टिक सर्जन विभाग में डॉ. शशि कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. प्रणव कुमार व डॉ. अमरनाथ कुमार।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.