वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत आज रविवार को वृक्षारोपण अभियान भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान ( सैंडिस कंपाउंड) परिसर में चलाया गया।वी केयर संस्था के सदस्यों व शहरवासियों द्वारा महोगनी,आंवला,गुलमोहर,अशोक ,जामुन के पौधो को लगाया गया।
वी केयर संस्था के संस्थापक कुश मिश्रा ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रत्येक रविवार पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएगी जिसमें आप तमाम शहरवासियो से भी जुड़कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते जिससे कि पर्यावरण को मिलकर बचाया जा सके।
इस मुहिम में संरक्षक गौतम चौबे, शिक्षक दंपंती मनोज कुमार,डॉ सीता भगत, उपाध्यक्ष रिशान्त, सचिव रवि बसाक, संयोजक सोहन सोलंकी, गोल्डन सिंह, आकाश, सतीश, हरिओम, उज्ज्वल, वतन आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।