भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा सैंडिस कंपाउंड में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

PhotoCollage 20230827 175301138PhotoCollage 20230827 175301138

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत आज रविवार को वृक्षारोपण अभियान भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान ( सैंडिस कंपाउंड) परिसर में चलाया गया।वी केयर संस्था के सदस्यों व शहरवासियों द्वारा महोगनी,आंवला,गुलमोहर,अशोक ,जामुन के पौधो को लगाया गया।

IMG 20230827 WA0012IMG 20230827 WA0012

वी केयर संस्था के संस्थापक कुश मिश्रा ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रत्येक रविवार पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएगी जिसमें आप तमाम शहरवासियो से भी जुड़कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते जिससे कि पर्यावरण को मिलकर बचाया जा सके।

IMG 20230827 WA0010IMG 20230827 WA0010

इस मुहिम में संरक्षक गौतम चौबे, शिक्षक दंपंती मनोज कुमार,डॉ सीता भगत, उपाध्यक्ष रिशान्त, सचिव रवि बसाक, संयोजक सोहन सोलंकी, गोल्डन सिंह, आकाश, सतीश, हरिओम, उज्ज्वल, वतन आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp