वी केयर संस्था द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

PhotoCollage 20240818 220610593

वी केयर द्वारा द्वारा रविवार को प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आंवला, जामुन, अमरूद, सांगवान, कचनार के दर्जनों पौधों को लगाया गया। वी केयर संस्था के अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि इस वर्ष 1000 पौधा लगाना संस्था द्वारा लक्ष्य रखा गया जिसके तहत हर रविवार पौधारोपण कार्यक्रम लगातार विभिन्न जगहों पर चलाया जा रहा है।

जिसमें भागलपुरवासियो से भी आगे जुड़ने की अपील करते हैं। आज इस कार्यक्रम में संरक्षक मनोज कुमार,उपाध्यक्ष कुश मिश्रा, साक्षी पांडे, संयोजक रिशांत, कोषाध्यक्ष अरिजित, मीडिया प्रभारी विनीत, को– कोऑर्डिनेटर नितेश साह, समुज्जुअल, निखिल, गौरव, अभिषेक, आयुष आदि ने हिस्सा लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.