Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत टीम वी केयर द्वारा पेड़ों के दीमक की हूई सफाई

ByKumar Aditya

मार्च 6, 2025
IMG 20250306 WA0017

भागलपुर : टीम वी केयर द्वारा बुधवार प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के हृदय स्थल जयप्रकाश उद्यान में दर्जनों पेड़ो में लगी हुई दीमक की सफाई कर उसे चुना में कीटनाशक दवा मिला रंगने का काम किया गया जिससे कि पेड़ो में दीमक न लगे और लंबे समय तक सुरक्षित रखा जाए।

अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा इस साल 300 पेड़ों को बचाने का कार्य किया जाएगा साथ ही भागलपुरवासियो से भी प्रत्येक सप्ताह इस मुहिम में जुड़ने की अपील किया जो की जून माह तक हर सप्ताह चलेगा।इस अभियान में उपाध्यक्ष कुश मिश्रा,सचिव नितेश पांडेय,लव,अभिषेक गोस्वामी,रवि बसाक,आकाश,सोनल जायसवाल,रिशांत श्रीवास्तव,आयुष सिंह आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *