भागलपुर मालदा डिवीजन में रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला भागलपुर जंक्शन को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के द्वारा बड़ी सौगात दी गई हैै। रेल मंत्रालय ने मालदा डिवीज़न को पहली बार बंदे भारत ट्रेन दी है जो भागलपुर से हावड़ा तक जाएगी, 15 सितंबर को वाराणसी से प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इसे भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना करेंगे।
उससे पहले आज बंदे भारत ट्रेन का कोच भागलपुर पहुंचा, डीआरएम मनीष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भागलपुर रेलवे जंक्शन से रामपुरहाट जंक्शन के बीच किया गया।चमचमाती ट्रेन के डिब्बो को देख भागलपुर के लोग काफी खुश दिखे क्योंकि लोगों की काफी पुरानी मांग भागलपुर जंक्शन से राजधानी ट्रेन चलाने की थी, स्थानीय लोग प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देते दिखे और उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।