MP में आदिवासी अपमान झेलते, उनकी बेटियों से रेप होता… राहुल गांधी बोले- हमारी सरकार बनी तो जातीय गणना कराएंगे
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी पहुंचे। यहा उन्होंने कांग्रेस चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी की सरकार बनाई तो वो सबसे पहले राज्य में जातीय जनगणना करवाएंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh: At a public rally in Shahdol, Congress MP Rahul Gandhi says, "…What rights should be given to Adivasis today…What part should be given to the OBC and ST categories…This is the question in front of the country and that is why we are talking about… pic.twitter.com/Wk6Z0FHlrG
— ANI (@ANI) October 10, 2023
सबसे पहला काम जातीय सर्वे का होगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहला काम जातीय सर्वे का होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं। इन 90 में से केवल 3 अफसर ओबीसी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम जाति जनगणना इसीलिए कर रहे हैं कि ताकि खुलकर बात हो कि आज आदिवासियों को क्या अधिकार दिया जाना चाहिए? ओबीसी और एसटी वर्ग के लोगों को क्या हिस्सा दिया जाना चाहिए?
#WATCH | Madhya Pradesh: At a public rally in Shahdol, Congress MP Rahul Gandhi says, "In BJP's laboratory, the dead are treated and their money is stolen. This doesn't happen anywhere else in India but in Madhya Pradesh…" pic.twitter.com/i0ooJgO6Po
— ANI (@ANI) October 10, 2023
राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा की प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनके परिवारों का पैसा लूटा जाता है। देश के किसी राज्य में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं होता है सिर्फ मध्यप्रदेश में ही मरे हुए लोगों का इलाज होता है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में तो महाकाल कॉरिडोर में शिव से चोरी की जाती है। ये भी भारत के किसी और राज्य में नहीं होता सिर्फ मध्यप्रदेश होता है।’
मध्यप्रदेश में आदिवासियों का अपमान होता
इस दौरान राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में हमेशा आदिवासियों अपमान किया जाता है, उन पर पेशाब किया जाता है, उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.