भागलपुर। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि भागलपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी पांच सालों से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करती आ रही है। मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित आनंद एवं संजय राणा और महिला जिला अध्यक्ष चांदनी भी मौजूद थीं।
दीप जलाकर पुलवामा के शहीदों को किया याद
भागलपुर। नर सेवा नारायण सेवा की ओर से शुक्रवार को पुलवामा में हुए 40 जवान शहीद की याद में आदमपुर चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद के स्मारक पर दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अध्यक्ष दिनेश मंडल ने देश के लिए तैनात सभी भारतीय जवान को सलाम किया। मौके पर भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, प्रदीप कुमार, योगेंद्र चौधरी, अमित, रामानंद, रामबाबू, विवेक यादव आदि मौजूद थे।