संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में न्यूनतम ग्रेड की श्रद्धांजलि दी गई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक का समापन शुक्रवार को यहां पर दिव्य गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, गौ ग्राम, परखम, फरह के नवादा सभागार में हुआ। इस दौरान हाल में न्यूनतम ग्रेड को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह स्टालिन होसबोले द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। शुरुआत में ही थे पूज्य पूज्याचार्य राघव महाराज (जयपुर), प्रसिद्ध उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, इनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव, कम्युनिस्ट नेता सिताराम येचुरी, पूर्व विदेश मंत्री के। नटवर सिंह, बिहार के पूर्व सत्यनारायण मोदी, एडमिरल (से.नि.) रामदास और अन्य प्रमुख लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मार्च 2024 की शुरुआत में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की लागत पर रोक लगा दी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बैठक का समापन 26 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया। इस दौरान विजयादशमी के पवित्र पर्व पर सरसंघचालकों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये और उनके उद्बोधन के महत्वपूर्ण विषयों और सिद्धांतों तथा देश में वर्तमान समय में चल रहे सामसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा की जायेगी।
साथ ही प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जाएगा। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार की योजना में अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा और पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य को समाज में लेकर जाने पर चर्चा होगी।
सभी कार्यकर्ता समान गौ ग्राम परिसर में निवास कर रहे हैं। बैठक में संघ रचना के सभी 11 जिलों और 46 प्रांतों के संघ चालक, सह संघ चालक, कार्यवाह और प्रचारक समेत कुल 393 कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से केरल और डायनासोर के स्मारक, डायनासोर, आदि प्रांतों से भी प्रतिभागी भाग लेते हैं। बैठक में प्रांतों के विशेष कार्यकलापों और स्कॉटलैंड का अनुरोध होगा। आगामी मार्च 2025 तक की विस्तृत योजना पर भी विचार-विमर्श होगा। इस दौरान सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुकुंदा, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित अखिल भारतीय कार्य विभाग के प्रमुख एवं सहायक उपकरण के सदस्य भाग ले रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.