बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. मरने वालों में पिता और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. इस घटना में दोनों लड़कियों की मां ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. गंभीर हालत में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पंचनामे की प्रक्रिया की जा रही है।
मरने वालों में पिता और दो बेटियां: मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रुप में हुई है. उनमें से एक की उम्र 17 साल और दूसरे की उम्र 15 वर्ष है. प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
सोए अवस्था में धारदार हथियार से हमला: बताया जाता है कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब सभी लोग रात को घर की छत पर सो रहे थे. घायल महिला ने बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे, तभी उन पर हमला हो गया. मेरी नींद टूट गई, इसलिए किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई. हालांकि उस पर भी हमलावरों ने तेज धारधार हथियार से हमला किया है।
“रात को खाना खाने के बाद हमलोग छत पर सो रहे थे. अचानक मेरी नींद खुली तो देखा कि हमलावरों ने मेरे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. मुझ पर भी उन लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह भागकर मैंने अपनी जान बचाई.”- मृतक तारकेश्वर सिंह की पत्नी
तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं घायल महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक की पूछताथ में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।
क्या बोली पुलिस?: वहीं सारण पुलिस ने धानाडीह गांव में तीन लोगों की हत्या की पुष्टि की गई है. रसूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ”हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार रसूलपुर के ही रहने वाले हैं. दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आई है.”