Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के कटिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला और दो बच्चों का गला रेता

BySumit ZaaDav

अगस्त 2, 2023
GridArt 20230620 133952540

बिहार के कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में मंगलवार की देर रात ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। अपराधियों ने महिला और उसके दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, महिला सफद जरीन, उनकी पुत्री और पुत्र का शव घर में ही खून से लथपथ पाया गया।

मृतका का पति गांव के समीप ही मुहर्रम मेला देखने गया था। इसी बीच अपराधियों ने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने मां, बेटा और बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है मोहर्रम के बाद लाठी का खेल देखने के लिए पति फिरोज अख्तर घर से बाहर था। इसी दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनकी दूसरी पत्नी का बेटा फैजान फिरोज घर में सोए हुए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी हत्या की।

ग्रामीणों के मुताबिक, महिला और दोनों बच्चे एक ही कमरे में सोए हुए थे। हालांकि, हत्या की वजह क्या हो सकती है इस पर महिला के पति और परिजन कुछ भी नहीं बोल पा रहे। फिलहाल पूरे इलाके में इस ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *