भागलपुर के स्टेशन चौक पर रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकल सेंटर का उद्घाटन भागलपुर के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ,नगर आयुक्त डॉ प्रीति ,उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने फीता काटकर किया।
इस केंद्र के उद्घाटन होने के बाद भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहीं की अभी हम लोगों का स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है और इस पखवाड़े में हमारा मुख्य थीम है स्वभाव में स्वच्छता और संस्कार में स्वच्छता इसी कड़ी में आज ट्रिपल आर केंद्र का उद्घाटन किया गया।
अब इस केंद्र का उद्घाटन होने के बाद शहरवासी के घरों में यदि फटे पुराने कपड़े, प्लास्टिक की वस्तुएं सहित वैसे वस्तु जिसका घरों में उपयोग नहीं हो पा रहा है। उसे शहरवासी इस केंद्र पर लेकर आवे यहां पर जीविका दीदियों के द्वारा उसे पुणह काम के लायक बनाया जाएगा और उसे जरूरतमंदों के बीच दिया जाएगा। वहीं नगर आए डॉक्टर प्रीति ने कहीं की हम भी शहरवासी से अपील करते हैं कि यदि आपके घरों में ऐसी वस्तु हो जिसका प्रयोग आप नहीं कर रहे हैं उसे केंद्र तक पहुंचाए यहां पर जरुरत के लायक बनाया जाएगा फिर उन्हें जरूरतमंदों के बीच दिया जाएगा। आज के उद्घाटन के मौके पर महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा ,वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता सहित कई वार्ड पार्षद एवं शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे।