मोतिहारी में टूटा त्रिवेणी नहर का बांध, किसानों को भारी नुकसान, कई फसल हुए बर्बाद

Triveni Canal 1 jpg e1704643248511

रामगढ़वा प्रखंड के सिहोरवा गांव में त्रिवेणी नहर का बांध अचानक टूट गया जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर गया है। खेत में पानी घुसने से फसले बर्बाद हो रही है। जिससे किसान खासे परेशान हैं। वही अब बांध का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। लोगों को यह डर सता रहा है कि कही पानी उनके घरों तक ना पहुंच जाए।

गांव के लोगों का कहना है कि त्रिवेणी कनाल नहर पर जो बांध बना हुआ है वो काफी जर्जर हो चुका है जिसके कारण आज यह टूट गया और सारा पानी किसानों के खेत में घुस गया। किसानों के खेत में फसले लगी हुई है जो पानी में डूब गई है। किसानों ने अपने-अपने खेतों में गेहूं, आलू, मक्का, सरसों, गोभी सहित कई फसलें लगा रखी है जो पानी में डूबने से खराब हो रहा है।

खेतों से होता हुआ यह पानी अब गांव की ओर बढ़ रहा है। पानी की धार तेज है लोग इस बात से भी घबराये हुए है कि कही पानी उनके घरों तक ना पहुंच जाए। इस बात से परेशान किसानों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने टूटे हुए बांध का जायजा लिया और किसानों की इस समस्या को देख फसल क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.