अश्लील वीडियो कांड में अरेस्ट प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं : कोर्ट ने SIT की हिरासत में भेजा ; 6 दिनों तक पुलिस करेगी पूछताछ

IMG 1283IMG 1283

सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। कर्नाटक की कोर्ट ने अश्लील वीडियो मामले की जांच के सिलसिले में प्रज्वल रेवन्ना को आगामी 6 जून तक के लिए एसआईटी के रिमांड में भेज दिया है।

दरअसल, सांसद प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार (31 मई) को तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। आरोपी सांसद के पहुंचते ही पुलिस की एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनका वीडियो बनाने का आरोप है। रेवन्ना की हासन में लोकसभा चुनाव से पहले उसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद वह पुलिस की पकड़ से बचकर जर्मनी भाग गया था।

प्रज्वल रेवन्ना के देश से भागने के बाद इसको लेकर खूब राजनीति हुई। विपक्ष पार्टियां सत्ताधारी एनडीए पर रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर हमलावर थी। आरोपी सांसद के दादा पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने रेवन्ना को चेतावनी देते हुए भारत लौटने को कहा था। इसके बाद जेडीएस सांसद ने एक वीडियो जारी कर उसे भारत लौटने के बात कही थी। जैसे ही रेवन्ना शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचा, उसे एसआईटी ने दबोच लिया।

Recent Posts
whatsapp