भागलपुर : जिला ट्रक औनर एसोसिएशन के तरफ से भागलपुर जिला के लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर बायपास टोल प्लाजा पर चालक सह ट्रांसपोर्टर मृतक बलराम यादव के साथ 28 अगस्त 2024 से मारपीट करने एव टोल केविन टुटने के एवज मे 3 लाख रुपया का मोटी रकम की डिमांड करने जिसमें टोल टैक्स के मैनेजर संतोष यादव ने मृतक बलराम यादव को ट्रांसपोर्टर सामंत सिंह और उत्तरप्रदेश के पंकज से फोन पर 27 अगस्त को ही बात करा कर जुर्माना की राशि का डिमांड मृतक से कह बाया था। जिस समय मृतक फोन कर रहा था उस समय बह बहुत डरा और भयभीत होकर फोन पर बातचीत कर रहा था।
जिसका पुष्टि बंगाल का ट्रांसपोर्टर और मृतक के दोस्त पंकज बता ने बताया। ट्रक मालिकों सह चालक मृतक बलराम यादव के परिजनों को एक करोड रुपया का सहायता राशि परिवार संचालन के लिए दिया जाने की मांग करते हैं ट्रांसपोर्टर और सह चालक मृतक बलराम यादव जो उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला के रहने वाले हैं उनकी आत्महत्या या हत्या का उद्भेदन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करेंगे जिससे भागलपुर जिला की सड़कों पर ट्रक चालक भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सके।