ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर और 3 बच्चों की मौत, 8 बच्चे घायल

IMG 9316

रामगढ़ स्थित गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत हो गयी है। मृतकों में एक ऑटो का ड्राइवर और 3 स्कूली बच्चे शामिल हैं। जबकि 8 स्कूली बच्चे बुरी तरह घायल हो गये है। सभी घायल बच्चों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुडविल मिशन स्कूल के बच्चे ऑटो पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी गोला थाना के तिरला चौक के पास एक आलू से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। जिसके कारण ऑटो पर सवार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ऑटो से बच्चों को बाहर निकाला।

ट्रक से दबने के कारण तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी वही ऑटो के ड्राइवर की भी जान चली गयी। मृत तीनों बच्चों की उम्र 5 से 8 साल बतायी जा रही है। वही ऑटो से निकाले गये 8 स्कूली बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर उतरकर यातायात को बाधित कर दिया है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है। बता दें कि ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था लेकिन गोला के गुडविल मिशन स्कूल ने सरकार की आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल को खुला रखा।

बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी ट्रक यह भीषण हादसा हो गया और स्कूल के तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 8 बच्चे जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। आक्रोशित लोग इस पूरी घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधक पर क्या कार्रवाई होती है?