पश्चिम चंपारण के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वही 5 लोग घायल हो गये हैं। जिसमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना मोतिहारी-बेतिया एनएच-28 स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली लोक की है। जहां ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृतकों की पहचान रूपडीह निवासी कनाही महतो, मनसा टोला निवासी अरमान ड्राइवर के रूप में हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा वही घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।