बिहार में लोकसभा की 40 में से एक भी सीट बीजेपी विपक्ष के लिए नहीं छोड़ना चाहती है, यही कारण है कि प्रदेश में लगातार पीएम मोदी से लेकर दूसरे दिग्गजों की जनसभा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार दौरे पर आरहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर हमला बोला है।
ट्रंप और पुतिन को विदेश से बुला लें: तेजस्वी यादव ने दोनों दिग्गज नेताओं के बिहार आने के सवाल पर कहा कि ‘वो लोग विदेश से ट्रंप और पुतिन को क्यों नहीं बुला लेते, इससे भी ज्यादा अच्छा होता.’ वहीं उन्होंने बीजेपी पर कर्पूरी ठाकुर के विचारों का विरोध करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अभी उनलोगों ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया था, कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सभी वर्गों में पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया था।
“आरक्षण को लेकर जो बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में आरक्षण दिया था और सभी वर्गों में जो पिछड़े लोग थे, उनको आरक्षण दिया गया था. हाल ही में कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने भारत रत्न दिया है लेकिन कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत का विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी विदेश से ट्रंप को बुला ले या पुतिन को बुला ले बिहार में कोई फर्क करने वाला नहीं है.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
‘विपक्षी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर रही BJP’: वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. चाहे वह सूरत हो, इंदौर हो या फिर यूपी. कई जगहों पर उम्मीदवार को जिताया जा रहा है और विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन तक रद्द किया जा रहा है. यह तानाशाही नहीं है तो क्या है ?
चिराग पासवान पर तेजस्वी का पलटवार: जदयू नेता विजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर जमानत पर रहने को लेकर तंज कसा है, जिसपर तेजस्वी ने कहा कि उन्हीं लोगों ने हमें फसाने का काम किया था. अगर कोर्ट ने मुझे जमानत दी है, तो बाहर घूमने में क्या दिक्कत है ? वहीं चिराग पासवान को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि देश का संविधान जो बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा था वह खतरे में है और चिराग पासवान वैसे लोगों के साथ में हैं, जो संविधान को खतरे में डाल रहे हैं।
बिहार दौरे पर जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह: दरअसल तीसरे चरण के चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बिहार दौरे पर रहेंगे. नड्डा 2 मई को मुजफ्फरपुर और अररिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में दो चुनावी रैलियां करेंगे, जिसमें वे सारण और सुपौल लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।