Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुनियाभर के मीडिया के सामने ट्रंप और जेलेंस्की में हुई जोरदार बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आपके बुरे दिन शुरू

ByKumar Aditya

मार्च 1, 2025
Trump jelessky

अमेरिका गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय में उनसे तीखी बहस हो गई। इस अप्रत्याशित स्थिति में ट्रंप ने जेलेंस्की पर मदद के लिए एहसान न मानने का आरोप लगाया। कहा, हमारी (अमेरिका की) वजह से आप सही-सलामत हैं। आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खोल रहे हैं, उससे हम सहमत नहीं हैं। अमेरिका क्या करेगा, यह आप तय नहीं करेंगे।

जेलेंस्की ने कहा- वह रूस के साथ युद्धविराम नहीं मानेंगे

इस बहस के दौरान जेलेंस्की ने साफ कर दिया कि वह रूस के साथ कोई युद्धविराम नहीं मानेंगे..पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। इसलिए अमेरिका रूस के साथ कोई समझौता नहीं करे।

ट्रंप ने कहा- जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं

ओवल हाउस में मीडिया के सामने हुई इस बहस में ट्रंप ने कहा, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं। आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं। आपको अंतत: रूस से समझौता करना पड़ेगा। जवाब में जेलेंस्की ने कहा, हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कहा किजेलेंस्की ने अपने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।

ट्रंप ने कहा, हमने आपको आर्थिक समझौता करने के लिए बुलाया था..अगर आप नहीं करते हैं तो हम वार्ता (वार्ता कक्ष) से बाहर चले जाएंगे। आप अमेरिका का अपमान कर रहे हैं।

पहले भी ट्रंप और जेलेंस्की ने एक दूसरे पर साधा निशाना

विदित हो कि जेलेंस्की अमेरिका के साथ बड़ा आर्थिक समझौता करने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस में गए थे। इससे पहले कई दिनों से दुर्लभ खनिजों को लेकर ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बयानबाजी हो रही थी। समझौते के लिए बातचीत से पहले ही ओवल हाउस में मीडिया के सामने जेलेंस्की के इस तरह से बोलने पर उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी नाराज हुए। उन्होंने मीडिया के सामने इस तरह की बातें कहने को अपमान बताया।

जेलेंस्की ने पुतिन को खूनी और हत्यारा भी कहा

इस पर जेलेंस्की ने कहा, उन्हें बुलाया गया है लेकिन बोलने नहीं दिया जा रहा है। वेंस ने जेलेंस्की से कहा, आप प्रोपेगेंडा के लिए दौरे करते हैं और माहौल खराब करते हैं। इस बहस में जेलेंस्की ने पुतिन को खूनी और हत्यारा भी कहा।

बिना प्रेस क्रांफ्रेंस के निकले व्हाइट हाउस

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत कैसी रही इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मीडिया ब्रीफिंग के बाद दोनों नेताओं की एकसाथ प्रेस क्रांफ्रेंस होनी थी लेकिन उसे रद कर दिया गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना हो गए।

पता नहीं क्यों भड़क उठे जेलेंस्की : ट्रंप

व्हाइट हाउस के अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर स्पष्टीकरण दिया। कहा, शुक्रवार को व्हाइट हाउस में बेहद महत्वपूर्ण वार्ता होने वाली थी। लेकिन समझ नहीं आया कि बातचीत से पहले ही राष्ट्रपति जेलेंस्की क्यों इस तरह से भड़क उठे और दबाव बनाने लगे।

शायद राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। अमेरिका शांति की प्रक्रिया में शामिल था, इसका अंतत: लाभ यूक्रेन को ही होना था। लेकिन जेलेंस्की इस बात को समझना नहीं चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका का अपमान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *