अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादे के मुताबिक शनिवार से कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लागू कर दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, एक फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा।
यह नीति अमेरिका की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और अवैध आप्रवासन और नशीले पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए लागू की गई है। अमेरिकी कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रंप प्रशासन घरेलू उद्योगों को आयात प्रतिस्पर्धा से बचाना चाहता है। चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क पहले से मौजूद इम्पोर्ट टैक्स के ऊपर अलग से लगाया जाएगा, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था पर और अधिक प्रभाव पड़ेगा। वहीं, ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया। दावा किया कि यह कदम मैक्सिको और कनाडा को अवैध प्रवासन और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मजबूर करेगा। अमेरिका में पहले से ही महंगाई दर बढ़ रही है। इन नए टैरिफ के कारण उपभोक्ताओं पर और अधिक बोझ पड़ सकता है। अमेरिका रोज 4.6 मिलियन बैरल तेल कनाडा से और 563,000 बैरल तेल मैक्सिको से आयात करता है। वहीं चीन से आयातित इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े जैसी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। ट्रंप के फैसले को देखते हुए कनाडा की सरकार ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन टैरिफ लागू करता है तो कनाडा भी जवाब देगा। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शैनबॉम ने कहा कि उनके पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी मौजूद हैं।