गूगल मैप पर भरोसा करना पड़ गया भारी, गोवा जाने के दौरान घने जंगल में फंस गया बिहारी परिवार

IMG 7522 jpeg

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते दिनों एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें GPS के भरोसे चल रही एक कार अधूरे पुल से नीचे गिर गई। जिससे कार में सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वही ताजा मामला कर्नाटक के बेलागावी का है जहां गूगल मैप का भरोसा करना बिहार के एक परिवार को भारी पड़ गया जो कार से गोवा घूमने के लिए निकले थे। गूगल मैप को फॉलो करते हुए कार को ड्राइव किया जा रहा था तभी कार घने जंगल में फंस गया।

बिहार के रहने वाले परिवार गूगल नेविगेशन का प्रयोग कर मुसीबत में फंस गये। खानापुर जंगल के पास पहुंचते ही गूगल मैप ने उन्हें शॉर्टकट रास्ता दिखाना शुरू कर दिया। नतीजा यह हुआ कि कार घने जंगलों में जाकर फंस गया। रात भी ज्यादा हो चुकी थी और कोई रास्ता भी नहीं दिख रहा था। डर के मारे कार सवार की हालत खराब थी। कब क्या हो जाए यह सोचकर कार में बैठा परिवार काफी परेशान था। जंगल के बीच में फंस जाने की वजह से ठीक से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिल रहा था। जिसके कारण गुगल मैप भी काम करना बंद कर दिया। काफी देर तक पूरा परिवार जंगल में भटकता रहा।

जंगल में खूंखार जानवरों का भी खतरा था कई तरह का आवाज भी लोगों को सुनाई दे रहा था। कार सवार परिवार इतने डरे हुए थे कि बार-बार पुलिस को फोन लगा रहे थे लेकिन मोबाइल का नेटवर्क बार-बार गायब हो जा रहा था। लेकिन तभी अचानक नेटवर्क आया और पुलिस से बात हुई। परिवार ने पुलिस को पूरी बातें बतायी और मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई की और कार सवार का लोकेशन पता कर मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फिर सभी को घने जंगल से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गोवा जाने का रास्ता बताया और कार सवार फिर वहां से गोवा के लिए रवाना हो गये। इस घटना से यही  सीख मिलती है कि जीपीएस सिस्टम और गुगल मैप के भरोसे मंजिल तक पहुंचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

अभी हाल ही में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे तीन युवकों की अधूरे पुल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी। जीपीएस और गुगल मैप के भरोसे गाड़ी चलाना किसी की जिंदगी का आखिरी पल भी हो सकता है यह किसी ने सोचा नहीं था। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में जा रहे कार सवार 3 दोस्तों की अधूरे पुल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी। जीपीएस सिस्टम के सहारे गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। रविवार को एक कार के पुल से रामगंगा नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। घटना खालपुर-दातागंज मार्ग की रविवार की सुबह 10 बजे हुई थी। कार सवार बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे तभी जीपीएस के चक्कर में हादसे के शिकार हो गये और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। क्षतिग्रस्त पुल के रास्ते पर कोई सुरक्षा अवरोध, बेरिकेडिंग्स या चेतावनी संकेत नहीं था जिसके कारण यह जानलेवा हादसा हुआ।