Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टनल हादसा: बोख नाग देवता को चढ़ाने के लिए गंगाजल लेकर आया पुजारी

ByKumar Aditya

नवम्बर 21, 2023
GridArt 20231121 131724382 scaled

उत्तरकाशी में 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। पिछले 8 दिनों से बचाव अभियान लगातार जारी है। इस बीच पुजारी रावत सतीश हेमवाल बोख नाग देवता पर्वत श्रृंखला पर चढ़ाने के लिए गंगाजल लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने मजदूरों की सलामती के लिए प्रार्थना भी की है। सतीश हेमवाल ने कहा कि मजदूरों को भोजन और दवाएं दी जा रही हैं। मैंने पाइप के माध्यम से उनसे बात की और हर कोई बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

12 नवंबर की सुबह से सुरंग में फंसे हैं मजदूर

बता दें कि 12 नवंबर की सुबह भूस्खलन के बाद सुरंग के कुछ हिस्से ढह गए थे। इस हादसे में बाद 41 मजदूर मलबे के एक विशाल ढेर के पीछे फंस गए थे। घटना के बाद से ही बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से लगभग 30 किमी दूर और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सात घंटे की दूरी पर स्थित सिल्कयारा सुरंग केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी ‘चार धाम सदाबहार सड़क परियोजना’ का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ले रहे हालात का जायजा

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिलक्यारा सुरंग में एक सप्ताह से अधिक समय से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि आवश्यक बचाव उपकरण और संसाधन केंद्र द्वारा और केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखना आवश्यक है। यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव कार्यों के बारे में धामी से बात की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *