आतंकी हमलों से दहली तुर्की की राजधानी अंकारा, कम से कम 4 की मौत; हाई अलर्ट

Turkey bomb

तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला हुआ है। बुधवार को आंतरिक मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि राजधानी अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के हेडक्वार्टर पर हुए भीषण विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए और चौदह घायल हो गए। जवाब में 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं। आतंकी हमला तब हुआ है, जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन रूसी शहर कजान में हैं। हमले का अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं।

TUSAS तुर्की की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। यह अन्य परियोजनाओं के अलावा देश का पहला राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN बनाती है।

हमलावरों ने कइयो को बंधक भी बनाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे आतंकवादी हमला बताया गया है । एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है और वहां विस्फाेट की दो आवाजें सुनायी दीं और कारखाने के बाहर झड़पें शुरू हो गयीं थीं। स्थानीय मीडिया के अनुसार कारखाने में दो विस्फोट सुनाई दिये। स्थिति से निपटने के लिये पुलिस बल को भेज दिया गया था।

मीडिया की रिपोर्टों में तुर्की के गृह मंत्री अली येरलीकाया के हवाले से कहा गया है कि यह आतंकवादी हमला था और इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मीडिया संस्थान तुर्किये टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है।

हमले की न्यायिक जांच शुरू

तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के एक वीडियो फुटेज में विशेष पुलिस बलों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये प्रवेश करते हुये दिखाया गया है, इससे पहले के एक फुटेज में कुछ आतंकवादियों को सुरक्षा घेरा तोड़कर कारखाना परिसर में घुसते देखा गया। उनके हाथों में स्वचालित बंदूकें थीं। तुर्की के न्याय मंत्री इल्माज तुंच ने इस हमले की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है।

हमलावर ने खुद को उड़ाकर किया भीषण विस्फोट

स्थानीय मीडिया हेबरटर्क टेलीविजन ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया हो सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि सुरक्षा बलों, एंबुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। हैबरटर्क ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.