कोल्लम (केरल)। टीवी अभिनेत्री को घर पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया, आरोपी की पहचान शामनाथ के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने ओझिवुपारा स्थित अभिनेत्री के घर पर छापा मारा और उनके पास से मिथाइलीन डाइऑक्सी फेनेथाइलामाइन ड्रग्स बरामद किया।