Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Ayodhya पहुंचे टीवी के राम-सीता, लोगों को सताने लगी हनुमान की याद

GridArt 20240117 160343708 jpg

अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पूरी देश की रुची बनी हुई है। एक-एक कर कई बड़े सेलेब्रिटीज को इस प्रोग्राम में शामिल होने का इनविटेशन दिया जा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) को भी उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। वहीं, अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी के राम-सीता भी अब अयोध्या पहुंच गए हैं। उनक एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

अयोध्या पहुंचे राम- सीता और लक्ष्मण

टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil), सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और लक्ष्मण सुनील लहरी (Sunil Lahri) का एक वीडियो अब वायरल हो गया है। अयोध्या की धरती पर इन तीनों ने कदम रख लिए हैं। जिस अंदाज में ये तीनों तैयार होकर वहां पहुंचे हैं लोगों को एक बार फिर वही रामायण के दिन याद आ गए हैं। इन तीनों स्टार्स की चाल और हाव-भाव फैंस को वही राम-सीता और लक्ष्मण की याद दिला रहे हैं। लेकिन कुछ अगर मिसिंग है तो वो हैं हनुमान जी जिनका किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी कमी अब फैंस को काफी खाल रही है।

लोगों ने दारा सिंह को किया मिस

वहीं, इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा है- ‘में मुस्लिम हूं लेकिन मुझे ये लोग पसंद हैं।’ एक ने लिखा है, ‘मुझे इन लोगों को मिलने वाला सम्मान बहुत पसंद है। उन्होंने शानदार काम किया। अपूरणीय। अविस्मरणीय..अप्रतिम जय श्री राम।’ किसी ने लिखा, ‘हनुमान जी की याद आ रही है… सदाबहार दारा सिंह।’ एक फैन बोला, ‘इनके बिना श्री राम मंदिर का उद्घाटन अधूरा है.. जय श्री राम।’ कोई बोला, ‘जब भी आप राम और सीता के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में हमेशा ये दो चेहरे सामने आते हैं। सदा राम सीता। सियावर रामचन्द्र की जय।’

फैंस के रिएक्शन

एक फैन ने कहा, ‘मैं बिल्कुल यही उम्मीद कर रहा था।’ किसी ने लिखा, ‘अरे ये तो वही भगवान हैं जो बहुत साल पहले दिखते थे टीवी सीरियल में। अब असली भगवान से मिलने जा रहे हैं क्या।’ एक कमेंट आया, ‘ये तो अभी भी ऐसे ही चल रहे हैं जैसे साक्षात प्रभु राम, लक्ष्मण भैया और मां सीता हों। अब इन तीनों को देखकर फैंस भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।