भागलपुर: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहा कि यदि प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार बनती है तो महिलाओं को आर्थिक न्याय मिलेगा।
“महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे पच्चीस सौ रुपए”
तेजस्वी यादव ने रविवार को भागलपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की आधी आबादी महिला सशक्तिकरण एवं खुशहाली के लिए हमने विशेष ‘माई बहिन सम्मान योजना’ बनाई है और इसके तहत महिलाओं को हर महीने पच्चीस सौ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजनो को मिलने वाला चार सौ रुपए पेंशन में वृद्धि कर पंद्रह सौ का निर्णय लिया गया है।
प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट फ्री बिजली
यादव ने कहा कि एक सर्वे में पता चला है कि प्रदेश में आज 94 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी आय हर महीने छह हजार रुपए है। खासकर, इन परिवार की महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैय्या कराई जाएगी, जिससे वैसे सभी लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो पाएगी। हमने निर्णय लिया है कि मंहगी रसोई गैस और बिजली से महिलाओं को राहत दिलाने के लिए बारह सौ रुपए का गैस सिलेंडर अब पांच सौ रुपए में मिलेगा। वहीं प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा। इससे उन परिवारों को एक हजार से लेकर पंद्रह सौ रुपए के बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार ने पिछले 17 महिने के सेवा काल में अपने वायदे के अनुरुप जनता को काम करके दिखाया है। अगले विधानसभा चुनाव में हम फिर से सत्ता में आते हैं तो इससे बढ़कर जनता की सेवा करेंगे।