Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CA परीक्षा में टॉपर बनी जुड़वा बहन, परिवार में टोटल 6 चार्टर्ड अकाउंटेंट है, रैंक 2 & 8 पर कब्जा

GridArt 20240111 114534644 jpg

संस्कृति और श्रुति दो जुड़वा बहने हैं जिन्होंने CA अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में टॉपर बन सफलता का परचम लहराया है. इन दोनों का कहना है कि आप मेरे परिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट फैमिली कह सकते हैं क्योंकि अब मेरे परिवार में टोटल छह लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट बन चुके हैं. पहली बार में हम दोनों बहनों ने भी सफलता का परचम लहराया है. मेरे पिताजी, बड़े भाई और जीजा जी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. रिजल्ट निकलने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल शुरू हो चुका है।

दोनों जुड़वा बहनों का कहना है कि उन्हें कोरियन ड्रामा और बैडमिंटन खेलने का शौक है. जुड़वा होने के कारण उन दोनों के फ्रेंड सर्कल भी एक है. एक साथ पढ़ना, घूमने और सिनेमा देखना भी पसंद है. हम लोग मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. हम दोनों बहनों ने चार्टर्ड अकाउंट परीक्षा में टॉप 10 रैंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।

नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का रिजल्ट को जारी किया जा चुका है. संस्कृति को जहां सेकंड रैंक आया है वही श्रुति को आठवां रैंक आया है. जयपुर के मधुर जैन ने पूरे देश में पहला रैंक प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा है. यह दोनों भी जयपुर के रहने वाले हैं।

दोनों बहनों ने कहा कि हमने आपको पहले ही बताया कि हमारे परिवार में अधिकांश लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट है इसलिए हम दोनों ने भी बहुत पहले अपना लक्ष्य तय कर लिया था. हमें परीक्षा की तैयारी करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. हम लोग एक साथ पढ़ते थे. कोई भी डाउट होने पर एक दूसरे से मदद लेते थे. हम दोनों एमबीए करना चाहते हैं और इसके बाद एक साथ कॉमन एडमिशन टेस्ट अर्थात कैट मैं भी शामिल होना चाहते हैं।

दोनों ने बताया कि हमारा परिवार मुंबई के कांदिवली में रहता है. हम दोनों ने बोरीवली के मैरी इमैकुलेट स्कूल से पढ़ाई की है. एचआर कॉलेज से साल 2022 में बीकॉम की पढ़ाई की है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading