Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Twitter X की कमाई पर लगेगा टैक्स, भरना होगा इतना प्रतिशत जीएसटी

BySumit ZaaDav

अगस्त 14, 2023
GridArt 20230814 103806789

Twitter X में कई बदलाव हो रहे हैं। जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एलन मस्क ने खरीदा है, तब से कई चेंजेज कर चुके हैं। एक्स की बदौलत कंटेंट निर्माताओं के पास अब पैसा कमाने के नए तरीके हैं। यूजर्स एक्स से पैसे कमा रहे हैं। एक्स ऐड रेवेन्यू शेयरिंग स्कीम के तहत जो भी यूजर्स कमा रहे हैं उन सभी को जीएसटी कानून के तहत 18 फीसदी की जीएसटी देना होगा।

एक्स की कमाई पर देनी होगी GST

हाल में एक्स ने अपने यूजर्स के अकाउंट में पैसे भेजे थे। कई लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर कर के एलन मस्क को धन्यवाद दिया था। अगर कोई व्यक्ति किराया, बैंक एफडी के इंटरेस्ट या फिर कोई और प्रोफेशनल से एक साल में 20 लाख रुपये से ज्यादा कमाता है तो उसे टैक्स का भुगतान करना होगा। X से होने वाली कमाई को टैक्सेबल माना जाएगा।

कैसे करें एक्स से कमाई?

पिछले दिनों एक्स ने अपने यूजर्स के वेरीफाई मेंबरशिप की शुरुआत की था। इसके बाद एक्स प्रीमियम ग्राहकों या वेरीफाई मेंबर के लिए एक ऐड रेवेन्यू शुरू किया था। इस स्कीम में वही लोग शामिल होंगे जिनके एक्स अकाउंट या फिर ट्विटर अकाउंट में पिछले तीन महीनों में पोस्ट पर 15 मिलियन ऑर्गेनिक इंप्रेशन और कम से कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए। इस स्कीम में शामिल होने के लिए, एक्स की कई शर्तों को यूजर्स को पूरा करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *