नालंदा: सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भोले-भाले लोगों को नौकरी और मोटी इनामी राशि का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे थे। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के कदमतर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र टनटन कुमार और अजय कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर सोशल मीडिया के माध्यम से जाल बिछाकर ठगी करने का आरोप है।
ठगी का तरीका
सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लड़कियों या महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों को झांसा देते थे। दावा किया जाता था कि यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को प्रेगनेंट कर देता है तो उसे 10 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।
शुरुआत में रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 450 रुपये की मांग की जाती थी। इसके बाद होटल बुकिंग, गाड़ी बुकिंग और अन्य बहानों से मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस ने बरामद किए मोबाइल और दस्तावेज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन सहित ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कई दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं। मोबाइल की जांच में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले हैं जो इनके अपराध को प्रमाणित करते हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन अपराधियों ने देश के किन-किन हिस्सों में लोगों को अपना शिकार बनाया है।
आम जनता से अपील
सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के ऐसे प्रलोभनों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।