Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से चल सकती हैं दो अमृत भारत ट्रेन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 18, 2024
Amrit Bharat Train scaled

भागलपुर। भागलपुर को दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती है। रेलवे ने कुछ संभावित रूटों पर अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें भागलपुर से उधना और भागलपुर से मुंबई (एलटीटी) भी शामिल है। हालांकि डिवीजन स्तर से अभी कोई अधिकारिक पत्र निर्गत नहीं होने की बात बतायी जा रही है। लेकिन पिछले महीने भागलपुर दौरे पर आए रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की बात कही थी।

Amrit Bharat jpeg

इस बीच शनिवार को मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। एडीआरएम ने बताया कि दो स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर काम चल रहा है।