भागलपुर। भागलपुर को दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती है। रेलवे ने कुछ संभावित रूटों पर अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें भागलपुर से उधना और भागलपुर से मुंबई (एलटीटी) भी शामिल है। हालांकि डिवीजन स्तर से अभी कोई अधिकारिक पत्र निर्गत नहीं होने की बात बतायी जा रही है। लेकिन पिछले महीने भागलपुर दौरे पर आए रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की बात कही थी।
इस बीच शनिवार को मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। एडीआरएम ने बताया कि दो स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर काम चल रहा है।