बड़ी खंजरपुर इलाके में अवैध रूप से बालू डंप करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को बरारी पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी सोहन कुमार बड़ी खंजरपुर और ट्रैक्टर चालक सुबोध कुमार बाबूपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सुबोध का ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है। मंगलवार को दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहन कुमार अवैध रूप से बड़ी खंजरपुर में बालू डंप करवाता था। फिर वहां से आसपास के इलाकों में बेचता था। बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर खनन विभाग को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस और खनन विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई की।
भागलपुर:अवैध बालू डंप करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Ad


Related Post
Recent Posts