नीट पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने झारखंड के बोकरो से दो आरोपित युवराज और सुदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित को पटना स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया।
सीबीआई ने विशेष अदालत में आवेदन दायर कर दोनों से पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपितों से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति सीबीआई को प्रदान कर दी। इसके बाद सीबीआई आरोपित सुदीप कुमार और युवराज को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई 13 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। वहीं इस मामले में सीबीआई ने अबतक 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।