पटना में SSB जवान सहित दो गिरफ्तार, छुट्टी लेकर सेटिंग करने के लिए आया था पटना

GridArt 20231011 171523252

पटनाःबिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक एसएसबी का जवान भी शामिल है. पूछताछ में एक सिपाही की भी संलिप्ता सामने आ रही है, जिसके खिलाफ छानबीन की जा रही है. हालांकि पुलिस ने सिपाही के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।

2 अक्टूबर की गिरफ्तारी में नाम सामने आया थाः इस कार्रवाई की जानकारी दानापुर थानाध्यक्ष ने दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पिछले 2 अक्टूबर को बीएस काॅलेज हाॅस्टल के कमरे में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गैंग के रणधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार रणधीर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि गैंग के और अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं।

पेपर लीक में एसएसबी जवान गिरफ्तारः मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद दुल्हिन बाजार के मिल्की में छापेमारी की. यहां से रमेश कुमार उर्फ अनुराग और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. दीपक कुमार बिहटा के अमहरा का रहने वाला है, जो एसएसबी का जवान है. वहीं दीपक कुमार आनंदपुर बिहटा का रहने वाला है।

छुट्टी लेकर आया था एसएसबी जवानः थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दीपक परीक्षा में सेटिंग के लिए छुट्टी लेकर आया था. बताया जाता है कि गैंग में दानापुर के एक बिहार पुलिस का सिपाही की भी संलिप्तता आ रही है. हालांकि इसके बारे में पुलिस ने ज्यादा खुलासा नहीं की है. पुलिस अन्य आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

“पूर्व में दोखारा सिंगोडी निवासी रणधीर कुमार बीएस काॅलेज के हाॅस्टल से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने अन्य आरोपी के बारे में खुलासा किया था. उसी के आधार पर तारामंडल पटना से गैंग के अभिमन्यु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार की रात रमेश व एसएसबी जवान दीपक को गिरफ्तार किया गया है.”- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.