किराना दुकान में ग्राहक बनकर आये 2 बाइक सवार ने दुकानदार को मारी गोली, आनन-फानन में अस्पताल मे किया गया भर्ती

GridArt 20231003 125659878

झारखंड के गुमला मे विजय उरांव की किराना दुकान में ग्राहक बनकर आये 2 बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी। लहूलुहान विजय वहीं गिर पड़े। घटना को अंजाम दे बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

लगभग 42 साल के विजय पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति थे। घटना गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर पाकर भरनो के थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी सहित कई छोटे-बड़े अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे। हत्या किसने और क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है।

घटना के बारे में जो बातें सामने आयी उसके मुताबिक बीती रात एक बाइक पर दो युवक आये। विजय की दुकान से कुछ सामान लिया। इसके बाद वापसी के क्रम में विजय की पीठ में गोली मार दी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.