झारखंड के गुमला मे विजय उरांव की किराना दुकान में ग्राहक बनकर आये 2 बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी। लहूलुहान विजय वहीं गिर पड़े। घटना को अंजाम दे बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
लगभग 42 साल के विजय पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति थे। घटना गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर पाकर भरनो के थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी सहित कई छोटे-बड़े अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे। हत्या किसने और क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना के बारे में जो बातें सामने आयी उसके मुताबिक बीती रात एक बाइक पर दो युवक आये। विजय की दुकान से कुछ सामान लिया। इसके बाद वापसी के क्रम में विजय की पीठ में गोली मार दी।