भागलपुर-कटिहार सीमा पर रंगरा के चॉपर ढाला के पास गुरुवार सुबह बाइक सवार दो भाइयों को एक अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। वहीं हाईवा को जब्त कर लिया। घटना के बाद हाईवा चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए।
मृतकों की पहचान नवगछिया नया टोला के चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा (45 वर्ष) और कन्हैया शर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके के लोगों और परिजनों की भीड़ अनुमंडल अस्पताल में उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को समझाया-बुझाया। उन्होंने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मृतक के परिजनों की चीख-पुकार से अनुमंडल अस्पताल गूंजने लगा।
बताया जाता है कि दोनों भाई पोठिया में कारपेंटर का काम करते थे और रोजाना बाइक से जाते थे। बुधवार को भी दोनों अपनी नई बाइक से घर से निकले और रंगरा चौक से आगे बढ़ते ही कुहासे के कारण सामने से आ रहे हाईवा को नहीं देख पाए और दुर्घटना हो गई। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि हाईवा को जब्त कर लिया गया है।