बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी भी कुंभ में बसों का परिचालन करने को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। परिचालन को लेकर रूपरेखा तैयार करने के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह से निगम की बसें भी प्रयागराज जाएंगी।
इसको लेकर भागलपुर परिवहन प्रमंडल द्वारा फीजिबिलिटी टेस्ट किया जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रभारी प्रबंधक अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करने वाले हैं। अनुमति मिलते ही बस का टाइम टेबल और उसका किराया जारी कर दिया जाएगा। प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल अभी दो बसों को कुंभ भेजने की तैयारी है। अगर यात्री कि संख्या ज्यादा होती है तो बसों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी। जल्द ही इस पर आगे की अपडेट दी जाएगी।
यात्रा को लेकर लिया जा रहा है फीडबैक
भागलपुर परिवहन प्रमंडल के भागलपुर, मुंगेर और जमुई डिपो से कुंभ जाने वाले यात्रियों के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द रणनीति तैयार कर जनवरी के अंतिम सप्ताह से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाए। ट्रेन की सीटें फुल होने के बाद लगातार यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के सभी बस डिपो से यात्रियों से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कुंभ ले जाया जा सके। उन्होंने बताया कि यात्रियों की फीडबैक मिलने के बाद मुख्यालय स्तर से प्रयागराज जाने के लिए अन्य प्रक्रियाएं पूरी करवाई जाएगी।