बिहार से गुजरात और गुवाहाटी के बीच चलेगी दो छठ पूजा स्पेशल ट्रेन; रेलवे ने जारी किया सूचना

train railways

गुजरात और असम के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन उत्तर बिहार से होकर निकलेगी। इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि हाजीपुर-बरौनी के रास्ते वडोदरा से गुवाहाटी के लिए एवं बरौनी के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलेगी।

  1. गाड़ी सं. 09103 वडोदरा- गुवाहाटी वन-वे स्पेशल:

यह वन-वे स्पेशल वडोदरा से दिनांक 20 अक्टूबर को 23.25 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 01.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.35 बजे बक्सर, 05.00 बजे आरा, 05.35 बजे दानापुर, 05.50 बजे पाटलिपुत्र, 06.30 बजे हाजीपुर, 08.00 बजे बरौनी रुकते हुए 23 अक्टूबर को 01.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे ।

  1. गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल:

यह वन-वे स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 20 अक्टूबर को 18.30 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 03.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 04.31 बजे बक्सर, 06.15 बजे पटना, 06.55 बजे बख्तियारपुर, 07.32 बजे मोकामा एवं 09.20 बजे न्यू बरौनी जं. रुकते हुए 23 अक्टूबर को 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे ।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.