पटना। आरा के सहायक आयुक्त मद्यनिषेध कार्यालय और जिला निबंधन कार्यालय में औचक निरीक्षण में मिली अनियमितता के कारण दो लिपिकों पर कार्रवाई की गई है।
उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के आदेश पर प्रधान लिपिक उत्पाद रामस्वार्थ प्रसाद और निम्नवर्गीय लिपिक निबंधन अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सहायक आयुक्त मद्यनिषेध तथा जिला अवर निबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।विभाग के अनुसार, आरा के सहायक आयुक्त मद्यनिषेध कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आकस्मिक अवकाश पंजी भी संधारित नहीं मिली।