मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार की सुबह रेल हादसा हो गया। इंदौर से जबलपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी हो गई हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है। ट्रेन स्टेशन में घुसने वाली थी, इससे ठीक पहले आगे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ है। ट्रेन जब प्लेटफार्म से महज दो सौ मीटर दूर थी, तभी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और यात्री किसी बड़े हादसे की आशंका से सहम गए लेकिन गनीमत की बात रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने का काम शुरू किया गया। हादसे के बाद रेल यात्री ट्रेन से उतरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। बाद में दोनों बोगियों को वहां से हटाकर परिचालन को सामान्य कराया गया।