गया में बकरी के विवाद में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, महिला समेत पांच गिरफ्तार

23171939 431 23171939 1734866710971

गया: बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बकरी के विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. घटना में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कथित रूप से गोली भी चलाई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर पुलिस अलर्ट है.

क्या है मामला

घटना शनिवार रात की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में स्कूटी ने एक बकरी को टक्कर मार दी. बकरी चोटिल हो गई थी. इसके बाद बकरी के मालिक और उनके साथ रहे लोग स्कूटी सवार शाहिद से झगड़ने लगे. दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. विवाद बढ़ने पर यह मामला सांप्रदायिक रंग ले लिया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ कर रोड़ेबाजी की. सड़क किनारे खड़े वहानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिनको गिरफ्तार किया गया उनके नाम शहीद, वाहिद, मिथलेश चौधरी, भोला चौधरी और लक्ष्मी देवी है. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान एक कार और एक स्कूटी से 100 मिली अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई. जिनकी गाड़ियों में शराब मिली उस पक्ष के लोगों का कहना है कि फंसाने के लिए स्कूटी व अन्य वाहन में शराब रखी गयी.

बकरी स्वस्थ है

दूसरे पक्ष की महिलाओं व पुरुषों का कहना है कि उनके घर के पुरुषों ने केवल गाड़ी ठीक से चलाने की बात कही थी. दूसरे पक्ष के लोगों को उनकी बात नागवार गुजरी और वे हिंसक हो गए. घरों पर चढ़ कर रोड़ेबाजी की और फायरिंग की है. गया में जिस बकरी को लेकर हिंसक झड़प हुई वह बकरी बिल्कुल स्वस्थ्य है. लेकिन लड़ाई करने वाले दोनों पक्ष के लोग बीती रात से हाजत में बंद हैं.

“इलाके में फिलहाल शांति है. पुलिस सतर्कता बरत रही है. मामला एक मामूली विवाद से शुरू हुआ, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने स्थिति को काबू कर लिया. माहौल बिगाड़ने और कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”- आशीष भारती, एसएसपी

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.