Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

किसान परिवार की दो बेटियां बनी एयरफोर्स में पायलट, फ्लायंग अफ़सर के तौर पर आज मिला कमीशन

BySumit ZaaDav

जून 18, 2023
GridArt 20230618 214028989

दो किसानों की बेटियां वायु सेना में बनीं फ्लाइंग अफ़सर, कौशल विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बधाई : आज हम आपको किसान परिवार जन्म लेने वाली दो बेटियों की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने का सपना साकार किया है. अब यह बेटियां ना सिर्फ आसमान में उड़ेगी बल्कि दुश्मनों की आंखों में आंख डालकर उनका खात्मा भी करेगी. जब से इनके परिवार वालों को और गांव वालों को पता चला है कि इनकी बिटिया पायलट बनने वाली है तब से गांव में उत्सव का माहौल है और लोग एक दूसरे के बीच मिठाई बांट रहे हैं।

माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट ( ए. एफ. पी. आई.) फॉर गर्ल्स की दो पूर्व छात्राएं इवराज कौर और प्रभसिमरन कौर को एयर फोर्स अकैडमी, डंडीगल, हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद आज भारतीय हवाई सेना में फ्लायंग अफ़सर के तौर पर कमीशन मिला है, जो इस संस्था के लिए बड़े गौरव की बात है।

फ्लायंग अफ़सर इवराज कौर, जो फ्लायंग ब्रांच में बतौर हैलीकॉप्टर पायलट ज्वांइन करेगी, ज़िला रूपनगर के किसान स. जसप्रीत सिंह की बेटी है जबकि फ्लायंग अफ़सर प्रभसिमरन कौर के पिता स. परमजीत सिंह भी गुरदासपुर जिले के किसान हैं। प्रभसिमरन की नियुक्ति हवाई सेना की एजुकेशन ब्रांच में होगी।

मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बधाई

पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने दोनों नव- नियुक्त अफ़सरों को बधाई देते हुये कहा कि पंजाब की इन बेटियों के पिता किसान हैं और उनकी सफलता यकीनी तौर पर पंजाब के छोटे कस्बों और गाँवों के बच्चों को भी रक्षा सेवाओं में कमिशनड अफ़सर बनने कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी।

बता दें कि माई भागो ए. एफ. पी. आई., पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्यशील है, जिसके पास अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे वाला एक रिहायशी कैंपस है और यह देश में अपनी किस्म का एकमात्र कैंपस है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *