मुंगेर में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत

food poisoning 26

मुंगेर जिले में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत स्थित सती स्थान गांव में एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत हो गई. मौत की वजह डायरिया बताया जा रहा है. वहीं, इसी घर के तीन और बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सती स्थान गांव निवासी राजकुमार यादव की पुत्री काजल कुमारी (10) प्राची कुमारी (05) को रविवार की देर रात अचानक उल्टी होने लगी. दोनों को निजी चिकत्सक के यहां ले जाया गया. रात में ही दोनों बच्ची स्वस्थ हो गई. इसके बाद घर भेज दिया गया, लेकिन आज सोमवार की सुबह फिर से अचानक उल्टी होने लगी और दोनों ने दम तोड़ दिया.

तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती

इसके बाद राजकुमार यादव की दो अन्य पुत्री सोमू कुमारी, रोम कुमारी व पुत्र रुस्तम कुमार को दस्त की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से पुत्र रुस्तम कुमार और  एक पुत्री रोम कुमारी को भागलपुर मायागंज अस्तपताल रेफर कर दिया गया. इधर घटना को लेकर  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मेडिकल टीम ने आस-पास के क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू करा दिया.

इसके साथ ही आस-पास के लोगों को घर-घर जाकर सभी को शुद्ध पानी गर्म करके पीने और बासी भोजन नहीं करने की सलाह दी जा रही है. जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव के पिता मुनीलाल यादव का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिनका श्राद्ध कर्म चल रहा था. दोनों लड़कियां जिनकी अब मौत है गई काजल व प्राची ने रविवार की शाम लगभग तीन बजे भोजन किया. इसके बाद देर शाम उसे उल्टी होने लगी.

काजल की मां पूजा देवी ने बताया कि मासूमगंज बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में दोनों का इलाज कराए थे, जहां उसे सलाइन लगाकर कर घर भेज दिया गया. सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे दोनों की मौत हो गई है. इधर दो अन्य पुत्री सोमू कुमारी व रोमा  कुमारी और बेटा रूस्तम कुमार भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया है, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य में इलाज किया गया. दो की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

सिविल सर्जन ने क्या कहा?

वही मुंगेर के सिविल सर्जन  डॉक्टर विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित परिवार में श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था. फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. इसमें पांच लोग प्रभावित हुए हैं. दो का निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई है. तीन को रेस्क्यू कर लाया गया है और उसका इलाज चल रहा है, जिसमें दो का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts