आज से RJD की दो दिवसीय समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव में हार की वजहों पर होगा मंथन

GridArt 20240620 214132558

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी ने वैसे तो 4 सीटों पर जीत हासिल की है लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा. ऐसे में अब पार्टी के भीतर इसकी वजहों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल आज से दो दिवसीय समीक्षा बैठक करेगी. आरजेडी चीफ लालू यादव की अगुवाई में तमाम नेता चुनाव परिणाम पर मंथन करेंगे. इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद और 2024 लोकसभा के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे।

आरजेडी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक: राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षात्मक बैठक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर बुलाई गई है. इस बैठक में 2024 चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा की जाएगी. लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी का दावा था कि बिहार की 30 से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी लेकिन चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं हुआ. इंडिया गठबंधन के खाते में सिर्फ 9 सीटें आईं, जबकि आरजेडी मात्र 4 सीटों पर ही जीत पाया।

चुनाव में हार के कारणों पर मंथन: राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा की जाएगी. ये समझने की कोशिश होगी कि आखिर पूरी मेहनत करने के बावजूद आशा के अनुरूप सफलता क्यों नहीं मिला? सिर्फ चार सीटों पर ही क्यों कामयाबी मिल सकी. सभी हारे हुए प्रत्याशियों से भी फीडबैक लिया जाएगा. इंडिया गठबंधन में किस तरीके से आपसी तालमेल या कोऑर्डिनेशन बरकरार रहे, इस पर भी चर्चा होगी।

2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा: इस दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी. रुपौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा चार विधायकों के सांसद बनने के बाद उन सीटों पर उपचुनाव होना है, इन उपचुनाव में पार्टी की तैयारी कैसी है, इस पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही समीक्षा बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी रणनीति पर राय-शुमारी की जाएगी।

किन 4 सीटों पर आरजेडी को मिली जीत?: लोकसभा चुनाव में आरजेडी को जिन सीटों पर जीत मिली है, उनमें औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र और जहानाबाद शामिल है. औंरगाबाद में अभय सिंह कुशवाहा, बक्सर में सुधाकर सिंह, पाटलिपुत्र में मीसा भारती और जहानाबाद में सुरेद्र प्रसाद यादव शामिल हैं. सारण में जहां करीबी मुकाबले में रोहिणी आचार्य को हार का सामना करना पड़ा. वहीं पूर्णिया में बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.