शिक्षक दिवस पर भागलपुर की दो शिक्षिकाओं को मिलेगा राजकीय सम्मान

03 09 2024 teachers 23790509 s

भागलपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए भागलपुर जिले की दो शिक्षिकाओं समेत कुल 41 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव राजकीयकृत उच्च विद्यालय की जन्तु विज्ञान की शिक्षिका डॉ. शैल प्रज्ञा और बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लत्तीपुर की शिक्षिका सुमोना रिंकू घोष को पटना में एक राजकीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर जिले से दो शिक्षिकाओं के चयन से शिक्षक वर्ग में हर्ष का माहौल है।

शिक्षक दिवस पर मिलेगा सम्मान

इन सभी शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।नयागांव सुल्तानगंज की शिक्षिका डॉ. शैल प्रज्ञा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना वर्तमान समय की मांग है। उन्होंने बताया कि मैं विज्ञान की शिक्षिका हूं।

विज्ञान में पढ़ने के साथ-साथ कुछ चीजों को सुनना और देखना जरूरी होता है। इसलिए मैं खुद जो भी चैप्टर कक्षा में पढ़ाती थी, उसका वीडियो और ऑडियो कंटेंट तैयार कर उसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का काम करती थी।

लाभ उठा रहे बच्चे

उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में बच्चों को थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब स्थिति यह है कि बच्चे मोबाइल के माध्यम से खुद इसका लाभ उठा रहे हैं। पीपीटी के माध्यम से कैसे पढ़ा जाता है, इसको भी बच्चे समझ रहे हैं।

सुमोना ने बच्चों की पढ़ाई में बढ़ाई दिलचस्पी

वहीं, मध्य विद्यालय लत्तीपुर बिहपुर में कार्यरत शिक्षिका सुमोना रिंकू घोष को बच्चों के बीच रोजगार उन्मुख शिक्षा, एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़ाने का काम किया है।इसके साथ ही साथ उन्हें बीते सात साल में बीआरपी के पद पर कार्य करने के दौरान स्लम एरिया के बच्चों को स्कूलों तक लाने के लिए प्रसिद्धि मिली है।उन्होंने बताया कि मैं बच्चों को रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करती हूं। इसमें बंधनीकला, सिलाई-कढ़ाई, प्रिंटिंग की शिक्षा देती हूं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.