कटिहार में भागलपुर के दो दोस्तों की गई जान, तीसरा गंभीर

AccidentAccident

पोठिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर बुधवार शाम छह बजे खैरा मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार गोराडीहा और सबौर निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं हादसे में गोराडीह का एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर किया गया है।

मृतकों में सबौर की फरका पंचायत के फरका निवासी पूर्व मुखिया के पोता 16 वर्ष सौरभ कुमार व सबौर नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी मनोज झा उर्फ मुनकी के 15 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार झा शामिल हैं। वहीं गोराडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपांशु शेखर घायल है।

पोठिया थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को एक ही बाइक से तीनों दोस्त धनकुड शिवरात्रि मेला देखने कटिहार आये थे। वहां से तीनों गोराडीह लौट रहे थे। रफ्तार तेज रहने के कारण पोठिया के खैरा मोड़ के पास शाम में अचानक बाइक असंतुलित होकर पलट गई। तीनों हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। होश में रहे दीपांशु ने सभी घायलों का नाम पुलिस को बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया, जहां पर डॉ. मुकेश कुमार ने सौरभ व रौनक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपांशु को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया।

तीनों युवकों ने नहीं पहनी थी हेलमेट, गांव में मातम

दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर सवार तीनों युवक जिगरी दोस्त थे और बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन और गांव के लोग पहुंच गये हैं। सौरभ कुमार गोराडीह के भीखरपुरा निवासी गौतम मंडल का बेटा है। वहीं रौनक कुमार झा सबौर नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी मनोज झा का पुत्र था। जख्मी दीपांशु गोराडीह के शशि कुमार का बेटा है। दीपांशु की हालत भी काफी गंभीर है। पुलिस ने समेली सीएचसी पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की। तीनों एक ही साथ भागलपुर में रहकर पढ़ाई करते थे रौनक कुमार झा इकलौता पुत्र था। वहीं सौरव तीन भाइयों में छोटा था। मृतकों के गांव में मातम पसरा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp