Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पार्क में सोने गए दो दोस्तों को बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा, आरोपी गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2023
GridArt 20231115 132353360 scaled

किराए का पैसा नहीं दे पाने पर मकान मलिक के डर से पार्क में सोने गए दो दोस्तों को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले एक नाबालिक सहित तीन बदमाशों को न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट गया दोनों मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हो गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दल्लु पूरा गांव निवासी विकी(19) व संदीप (19) के तौर पर हुई है, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है।

पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 9 नवंबर की देर रात न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को वसुंधरा एन्क्लेव के एक पार्क में दो लोगों को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घटना स्थल पर दो लोग घायल पाए गए, जिनमें से एक एजाज(26) और उसका दोस्त सुधीर(18) था. निरीक्षण के दौरान एजाज की छाती, गर्दन और पैरों सहित उसके शरीर पर 09 से अधिक चाकू के घाव पाए गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भागते दिखाई दिए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दल्लूपुरा गांव पहुंची. स्थानीय जांच और स्थानीय खुफिया जानकारी के बाद, आरोपी व्यक्तियों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्हें शराब पीने की बुरी आदत पड़ गई थी. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने पैसे छीनने / लूटने का फैसला किया. 9 नवंबर की दरम्यानी रात आरोपी संदीप ने डिलीवरी बॉय का काम करने वाले अपने पड़ोसी निकेश की स्कूटी बिना उसकी जानकारी के ले ली. वे अपने लक्ष्य की तलाश करते हुए वसुंधरा एन्क्लेव के दशमेश पब्लिक स्कूल के पास सेंट्रल पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने दो लोगों को बैठा हुआ पाया और उन्हें चाकू दिखाकर लूट लिया. जब उनमें से एक व्यक्ति ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, तो संदीप ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उन्हें लूटने के बाद, तीनों घटनास्थल से फरार हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *